Delhi Congress President Anil Chaudhary has been detained by Delhi Police. Anil Chaudhary has released a video on his Twitter handle. Several policemen are seen behind him in the video. In the video, he is telling that the police has detained him at his residence. Don't know why, right there, Delhi Police says that Anil Chaudhary is leaving the Delhi border to migrant laborers.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. अनिल चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उनके पीछे कई पुलिसवाले दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो बता रहे हैं कि उन्हें, उनके निवास स्थान पर पुलिस ने डिटेन कर लिया है. पता नहीं क्यों, वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि अनिल चौधरी प्रवासी मजदूरों को दिल्ली बॉर्डर छोड़कर आ रहे हैं.
#DelhiPolice #DelhiCongress #AnilChaudhary